संगीतकार दिलीप सेन ने अमरीका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज़ में मेलोडियस गाने रिकॉर्ड किए
मुंबई में स्थित दिलीप सेन स्टूडियो में संगीतकार दिलीप सेन ने काफी मेलोडियस गीत अमेरिका के सिंगर सूर्या कुमार दास की आवाज में रिकॉर्ड किया. इसके गीतकार एम प्रकाश हैं। संगीतकार दिलीप सेन ने इस अवसर पर कहा कि सिंगर सूर्या कुमार दास की वर्षों से तमन्ना थी और अब ईश्वर ने उनकी यह तमन्ना पूरी की। सूर्या दास जी 1993 से चाहते थे कि हम साथ काम करें। जब इनका फोन मुझे अमेरिका...
Recent Comments