”होगी प्यार की जीत” का फर्स्ट लुक जारी
फेथ इंकॉर्पोरेटिव मूवीज प्रा ली के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘होगी प्यार की जीत’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया .और यह फ़िल्म 9 सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है.निर्माता राहुल कपूर द्वारा निर्माण की गई इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और स्वीटी छाबड़ा मुख्य भूमिका में है.इस फ़िल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी द्वारा किया गया है जिन्होंने एक धमाकेदार एक्शन फ़िल्म बनायीं है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे. इस फ़िल्म...
Recent Comments