Ratnakar Director of Worldwide Records Announced To Give A Chance To Talented Artists

By on 3-21-2021 in Exclusive News

Ratnakar Director of Worldwide Records  Announced To Give A Chance To Talented Artists

Exclusive News By Akhlesh Singh

वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के निदेशक रत्नाकर ने की प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा

भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चित म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर छोटे जगहों से आए प्रतिभशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा की।

रत्नाकर भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। उनकी कंपनी से कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिला  है।

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक रत्नाकर ने कहा, ’’मुझे सुबह से ही कई लोगो का फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैं बहुत खुश हू कि मुझे इंडस्ट्री से इतना प्यार और दुलार मिल रहा है। मैं तहेदिल से भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

   

उन्होंने कहा कि आमतौर पर नामी चेहरो को मौका मिलता है, लेकिन छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए।