Mega Star Ravi Kishen Honoured With Uttar Prades Bhojpuri Ratan Award

By on 1-29-2018 in Latest News, Special News

Mega Star Ravi Kishen Honoured With Uttar Prades Bhojpuri Ratan Award

उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित हुए रवि किशन

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोरखपुर में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया था जिसमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित था । उस कार्यक्रम में रवि किशन ने अपने परफॉर्मेंस से मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया था । गोरखपुर के बाद अब शनिवार को राजधानी लखनऊ में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई रवि किशन के भोजपुरी नाइट से । इस रंगारंग कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी प्रेमियों में काफी जोश देखा गया । हजारो की तादाद में लोगो ने समारोह का लुत्फ उठाया ।

दर्शको की मांग पर रवि किशन ने भी उनका काफी मनोरंजन किया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे । उन्होंने रवि किशन को उत्तर प्रदेश भोजपुरी रत्न से सम्मानित भी किया । गोरखपुर और लखनऊ के बाद अब जौनपुर महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की  परम्परा बरसो से चली आ रही है पर इन समारोह में भोजपुरी को स्थान नही मिलता था लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने इनमे एक दिन भोजपुरी के लिए निर्धारित कर दिया है ताकि भोजपुरी प्रेमी भी इसका लुत्फ उठा सके ।