Gangster Dulhaniya Team Meets CM Of Jharkhand Shri Raghuvar Das

By on 11-06-2017 in Breaking News, Latest News, Special News

Gangster Dulhaniya Team Meets CM Of Jharkhand Shri Raghuvar Das

झारखंड के मुख्यमंत्री से मिली गैंगस्टर दुल्हिनिया की टीम

जी आर 8 फिल्म्स् के बैनर तले बननेवाली भोजपुरी फिल्म  “गैंगस्टर दुल्हनिया”     की टीम ने झारखंड के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग करने के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उन्हें अपनी फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी । झारखंड के युवाओं द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म के विषय वस्तु की जानकारी पाकर रघुवर दास ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है और झारखण्ड सरकार उन्हें उनकी मंजिल पाने में हर संभव सहयोग करेगी । उल्लेखनीय है कि फ़िल्म का मुहूर्त हाल ही में मुम्बई में किया गया था और  इसकी शूटिंग 6 नवंबर से की जा रही है ।

फिल्म के निर्माता कुमार विवेक और निर्देशक सौरभ सुमन झा हैं। पटकथा मो. निज़ाम का और संगीत अमन श्लोक का है। प्रोडक्शन डिजायनर राजू मित्रा और कास्ट्यूम डिजाइनर वर्षा सिंह हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।  फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर व आसपास एवं झारखंड के अन्य क्षेत्रों में ही होगी ।  नयी सोच, नये विचार को लेकर शुरू हुई यह फिल्म हमारे समाज का आधुनिक परिदृश्य प्रस्तुत करेगी। हल कुदाल, धोती टोपी तक सिमटी भोजपुरी फिल्मों को समय के साथ एडवांस और स्मार्ट रूप में दिखाने की योजना है। दो गुटों के बीच आपसी टशन की कहानी है। निर्माता  कुमार विवेक  और निर्देशक सौरभ सुमन झा ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बताया कि उन्होंने हर संभव मदद और सुविधा देने का वादा किया है । उन्होंने बताया कि झारखंड में बहुतेरे ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके सौंदर्य का चित्रण कुछ हिन्दी फिल्मों में ही हुआ है। हमारी फिल्म का तो परिदृश्य ही झारखंड का हैै।  उनको विश्वास है कि  “गैैैंगस्टर दुल्हनिया”  नयेे ढर्रे की एक अच्छी और मनोरंजक फिल्म होगी। फ़िल्म में गौरव झा , निधि झा और संजय पांडे , कन्हैया लाल , मधु रॉय, कौशिक मिश्रा , नीरज सिंह , रौशन खान , आर जे राजकुमार , श्वेता सिंह , अनुज प्रसाद , नितेश तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं । इनमे से अधिकतर कलाकार झारखंड के ही हैं । ——- Uday Bhagat (PRO)