मृदंग का फर्स्ट लुक रिलीज़
अनूठी कहानी पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म मृदंग एन अनएक्सपेक्टेड जर्नी का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है । नियत समय के अनुसार फ़िल्म के निर्माता निर्देशक रितेश एस कुमार ने सोशल मीडिया के थ्रू इसे आम लोगो के लिए जारी कर दिया । मृदंग के इस फर्स्ट लुक में रात के अंधेरे में भगवान महादेव की आकृति दर्शाई गई है जिसके सामने बारिश में भीगता हुआ एक नग्न युवक को दर्शाया गया है । रितेश एस कुमार ने इस अनोखे फर्स्ट लुक के संबंध में ज्यादा खुलासा ना करते हुए बताया कि इस पोस्टर में फ़िल्म का सार छिपा हुआ है ।
नाम के अनुरूप ही मृदंग की कहानी एक अप्रत्याशित यात्रा के इर्द गिर्द घूमती है । फर्स्ट लुक में रात के अंधेरे में जिस नग्न युवक की आकृति दिखाई गई है वह फ़िल्म के मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता मनोज कुमार राव की है । उल्लेखनीय है कि मृदंग के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा कर दिया गया है । 21 जुलाई को रिलीज़ हो रही मृदंग में मनोज कुमार राव , रोज लश्कर, आदित्य सिंह , मजहर खान , बीरेंद्र गुप्ता आदि मुख्य भूमिका में हैं । मृदंग के एडिटर आनंद ए राम, सिनेमेटोग्राफर नवीन एस मिश्रा , गीतकर व संगीतकर चुनमुन पंडित जबकि प्रचारक उदय भगत हैं । बहरहाल , सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक के रिलीज़ होने के साथ ही फ़िल्म को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है ।
Recent Comments