Bihar Tellik Sahu Samaj Sends Help For Flood Victims

By on 8-25-2017 in Breaking News, Latest News, National News

Bihar Tellik Sahu Samaj Sends Help For Flood Victims

बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए बिहार तैलिक साहु समाज ने भेजा मदद

पटना। बिहार तैलिक साहु समाज के प्रदेश महामंत्री रणविजय साहु के नेतृत्‍व में बिहार के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए आज पटना स्थित लेडी स्‍टीफन हॉल के पास से राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया। ट्रक को विधान पार्षद लाल बाबू गुप्‍ता एवं तैलिक साहु समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्‍यक्ष प्रेम कुमार गुप्‍ता ने संयुक्‍त रूप से हरी झंडी दिखा कर सीतामढ़ी के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान लाल बाबू गुप्‍ता ने कहा कि बिहार में इस बार सबसे ज्‍यादा प्रलयकारी बाढ़ आयी है। ऐसे स्थिति में बाढ़ से पीडि़त हमारे अपने प्रदेश वासियों के लिए मदद को सभी को आगे आना चाहिए, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्‍हें हौसला मिले। वहीं, प्रेम कुमार गुप्‍ता ने कहा कि बिहार तैलिक साहु समाज के द्वारा इस ट्रक में 5 टन चावल, 2 टन चूड़ा, 3 टन सत्तू, 500 किलो मिट्ठा और 1000 पैकेट बिस्‍कुट समाज के द्वारा प्रबंध कर सेवा भाव से सीतामढ़ी चार सदस्‍यीय टीम भेजा जा रहा है। बाढ़ की इस भीषण त्रासदी में तैलिक समाज पीडितों को हर संभच मदद करने को प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर बिहार तैलिक साहु समाज के कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ प्रेम कुमार गुप्‍ता, प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू, महिला अध्‍यक्ष कंचन गुप्‍ता, डॉ आनंद कुमार, सुनील कुमार, रामजी प्रसाद, हीरा लाल साहू, भीम कुमार अकेला, ओम प्रकाश, डॉ प्रवीण, डॉ राकेश, ओम प्रकाश, डॉ सुनील कुमार, प्रो संजय कुमार, रंजय दास, मुकेश नंदन, विनय कुमार गुड्डू, कृष्‍णा प्रसाद, जितेंद्र गुप्‍ता, मंजीत आनंद और मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।